इटारसी/होशंगाबाद। कल यानी 1 सितंबर को भी कोरोना की दोनों वैक्सीन कोवेक्सीन और कोविशील्ड के दोनों डोज लगाये जाएंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ ने बताया कि कोवेक्सीन के डोज इटारसी के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला नन्दन गार्डन पुरानी इटारसी में 200, कोविशील्ड का पहला व सेकंड डोज सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी के 02 केन्द्रों में 1100, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में विदाउट आईडी के लिए 100, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में 400, अग्रवाल भवन सब्जी मंडी इटारसी में 300, केसला ब्लाक के अंतर्गत स्कूल भवन पीपलपुरा में 200, स्कूल भवन बारधा में 200, स्कूल भवन नयापुरा जमानी में 200, पंचायत भवन ग्राम जमानी में 150, पंचायत भवन गजपुर में 250, स्कूल भवन नागपुर कला में 250, स्कूल भवन चिचचानी में 200, पंचायत भवन ग्राम टांगना में 150, स्कूल भवन मांदीखोह में 250, स्कूल भवन सुपलाई खामदा में 250, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अस्पताल इटारसी में 100 डोज लगाये जाएंगे।