
कल मनेगी सेन जयंती, समाज ने आज निकाली वाहन रैली
इटारसी। श्री सेन जी महाराज (Shri Senji Maharaj) की जयंती महोत्सव 27 अप्रैल, बुधवार को संस्कार मंडपम् (Sanskar Mandapam) में मनाया जाएगा। समाज ने जयंती उत्सव के अंतर्गत आज वाहन रैली निकाली जो सुदामा मैरिज गार्डन पुरानी इटारसी (Sudama Marriage Garden Old Itarsi) से होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर संस्कार मंडपम् में संपन्न हुई।
सेन जी महाराज जयंती कल 27 अप्रैला को विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्यातिथ्य में सुबह 11 बजे से मनायी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार प्रमोद पगारे करेंगे। विशेष अतिथि सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, बाबूलाल सेन, राजाराम सेन, संतोष सेन, अशोक सराठे, मिश्रीलाल सराठे, ओम प्रकाश सराठे, कन्छेदीलाल सराठे, दुर्गा प्रसाद सराठे, मोतीलाल सराठे रहेंगे। सुबह सेनजी महाराज की पूजा-अर्चना, सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बुजुर्गों का सम्मान, और दोपहर 2 बजे से भंडारा होगा।