कल 21 मार्च सूर्याेदय पूर्व तथा सूर्यास्त ठीक पश्चिम में

  • मार्च इक्वीनॉक्स की खगोलीय घटना कल 21 मार्च को
  • कल न समझें दिन-रात को बराबर – सारिका घारू

इटारसी। पृथ्वी के अपने अक्ष पर झुके हुये सूर्य की परिक्रमा करते रहने से साल में दो इक्वीनॉक्स आते हैं जिनमें से पहला कल 21 मार्च को है।

नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने विद्या विज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत बताया कि पृथ्वी के भूमध्य रेखा के उपर एक काल्पनिक रेखा पर सूर्य की स्थिति आ जाती है। कल पृथ्वी की धुरी न तो सूर्य की ओर झुकी रहेगी और न ही दूर। इस कारण यह सूर्य की किरणों के लम्बवत रहेगी। यानी सूर्योदय ठीक पूर्व दिशा में होगा तथा सूर्यास्त ठीक पश्चिम दिशा में होगा।

सारिका ने बताया कि सोशल मीडिया में इस दिन को दिन और रात बराबर होने की बात कही जाती है जबकि दिन की अवधि आज रात से लगभग 7 मिनट अधिक है। दिन -रात बराबर होने की घटना इसके कुछ दिन पहले हो चुकी है। सारिका ने बताया कि एक अन्य भ्रांति यह है कि आज के दिन अंडा अपने सिरे पर खड़ा हो जाता है जबकि यह इसे अभ्यास करके साल के हर दिन खड़े किया जा सकता है। मार्च इक्वीनॉक्स की यह घटना 19,20 या 21 मार्च को होती है। इस साल यह 21 मार्च को हो रही है।

  • सन् 2022 20 मार्च
  • सन् 2023 21 मार्च
  • सन् 2024 20 मार्च

स्थान सूर्यादय सूर्यास्त दिन की अवधि

  • नर्मदापुरम 6:22 06:30 12 घंटे 07 मिनट
  • भोपाल 06:24 06:31 12 घंटे 07 मिनट
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: