
कल विधायक डॉ. शर्मा करंगे रंग मंचीय कार्यशाला का शुभारंभ
इटारसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद नर्मदापुरम संभाग द्वारा 16 सितंबर से आयोजित 15 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का शुभारंभ सोनासांवरी स्थित संस्कार मंडपम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) की उपस्थिति में प्रातः 11 बजे होगा। कार्यक्रम संयोजक राजकुमार दुबे ने बताया कि भारत भवन भोपाल में नाट्य प्रस्तुतियों के अनुभवी निर्देशक पवन पालीवाल, नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से प्रशिक्षण प्राप्त अखिल भारतीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले कर्मवीर सिंह राजपूत और आयुध निर्माणी इटारसी के सांस्कृतिक क्लब के सदस्य सुविख्यात नाटय् कर्मी नीरज सिंह कार्य शाला का संचालन करेंगे।
पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षित शॉर्ट फिल्म का निर्देशन करने वाले आशीष मालवीय फिल्म व सीरियलों में अभिनय व कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में पहचान बना चुके राकेश अहिरवार और हास्य फिल्म रेंटल का पेंटल में मुख्य भूमिका का निर्वहन करने वाले विक्की मिश्रा की उपस्थिति रहेगी। सुप्रसिद्ध नाटककार सरताज सिंह चौहान के निर्देशन में कार्यशाला में बनने वाले प्रसिद्ध हास्य व्यंग नाटक भए प्रगट कृपाला का मंचन कार्यशाला के अंतिम दिन भवानी प्रसाद मिश्र आडोटोरियम में किया जाएगा।