इटारसी। नगर में 181.03 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रेस्ट हाउस के नये भवन का भूमिपूजन कल शनिवार 29 अप्रैल को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा करेंगे। भूमिपूजन दोपहर 12 बजे से होगा। भवन निर्माण की अवधि 12 माह तय है।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत रहेंगे।
ऐसा रहेगा रेस्ट हाउस का नया भवन
रेस्ट हाउस का नया भवन 441.60 वर्ग मीटर में बनेगा। इसमें दो वीआईपी सूट, दो सामान्य सूट, लेट-बाथ सहित एक जनरल रूम, डायनिंग हॉल, किचिन, स्टोर रूम, सर्वेन्ट रूम, पेंट्री, मीटिंग हॉल, वेटिंग रूम एवं कॉमन टायलेट, स्टेयर केस, किचिन गार्डन आदि का प्रावधान किया है।