इटारसी। भारतीय सिंधु सभा एवं समस्त सिंधी समाज के तत्वावधान में 31 मार्च शुक्रवार को भोपाल के दशहरा मैदान में अमर शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष का समापन समारोह आयोजित किया गया है।
इस आयोजन में देश-विदेश से एक लाख से ज्यादा सिंधी समाज के सामाजिक बंधुओं के पहुंचने की संभावना है। इसी कड़ी में पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी के नेतृत्व में इटारसी शहर के लगभग पांच सैंकड़ा सामाजिक सदस्यों के भोपाल पहुंचने का अनुमान है। इस संबंध में भारतीय सिंधु सभा के राहुल चेलानी एवं गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि पांच बस एवं पचास चारपहिया वाहनों के माध्यम से पांच सौ से ज्यादा सामाजिक सदस्य भोपाल पहुंचेंगे।
इस अवसर पर देशभर से सिंधी समाज के संतजन भी संगत को आशीर्वाद देने उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए सैकड़ों सामाजिक बंधु भी समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे।