वीर बाल दिवस पर कल श्री गुरुनानक स्कूल में सुबह होगा कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

Tomorrow morning program will be held at Sri Guru Nanak School on Veer Bal Diwas.

इटारसी। ‘वीर बाल दिवस’ पर श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के अमर बलिदानी साहिबजादों की वीरता को कोटि-कोटि नमन करने और उनके बलिदान की गाथा जानने के उद्देश्य से श्री गुरुनानक स्कूल में 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे एक प्रोग्राम रखा गया है।

कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी और विधायक डॉ सीतासरन शर्मा भी मौजूद रहेंगे। भाजपा नगर मंडल इटारसी के अध्यक्ष राहुल चौरे ने कहा कि साहिबजादों की वीरगाथा से सबको परिचत कराने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। उन्होंने नागरिकों को इसमें आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा एवं मातृभूमि की सेवा को समर्पित आपकी गौरवमयी गाथा चिर काल तक हम सभी को प्रेरित करती रहेगी। वीर बाल दिवस के इटारसी नगर प्रभारी गौरव बड़कुर हैं।

मुस्कान में हुआ फिल्म का प्रसारण

वीर बालक दिवस के अवसर पर मुस्कान संस्था आज गुरुवार को चार साहिबजादो के बलिदान पर आधारित फिल्मों का प्रसारण किया गया। गुरु सिंह सभा के उपस्थित अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि वीर बालक दिवस देश प्रेम के लिए बलिदान ओर आधरित फि़ल्म देखकर मुस्कान के बच्चों के साथ न्यास कॉलोनी क्षेत्र के बच्चे प्रेरणा लेंगे।

मुस्कान संस्था की अधीक्षक ऋतु राजपूत ने बताया कि इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सुपोषण ग्राम पंचायत’ अभियान एवं, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से प्रधानमंत्री मोदी का संवाद और बच्चों को साहस, नेतृत्व और दृढ़ता के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश बच्चों को बड़ी स्क्रीन लगाकर दिखाया और सुनाया।

error: Content is protected !!