
हनुमान जयंती पर कल जगह-जगह होंगे भंडारे
इटारसी। श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव गुरुवार 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। सुबह से मंदिरों में हवन-पूजन के अलावा भंडारे भी आयोजित होंगे। शहर के अनेक हनुमान मंदिरों में भंडारे का आयोजन होगा।
इटारसी ऑयल मिल में दोपहर 12 से 2 बजे के मध्य भंडारा होगा तो हनुमान धाम मंदिर में शाम 5 बजे से भक्तों के लिए भंडारा किया जाएगा। इसी तरह से अटल पार्क स्थित श्री हनुमान मंदिर में भी शाम 7 बजे से भंडारे में प्रसाद वितरण होगा। श्री स्वप्नेश्वर मंदिर में भी दोपहर में भंडारा और शाम को छप्पन भोग का आयोजन किया गया है।
दि ग्रैंड एवेन्यू कालोनी में स्थित नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत दोपहर 12 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति होगी और महाआरती के बाद कन्याभोज और भंडारा होगा। यहां रात 8 बजे से देवी जागरण भी होगा।
CATEGORIES Bhakti