- तिलक सिंदूर स्थित गुफा मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में होगा भगवान शिव का अभिषेक
- तीन दिन तक तिलक सिंदूर में लगने वाले महाशिवरात्रि मेले में पहुंचेंगे दो लाख भक्त
इटारसी। सतपुड़ा की वादियों में स्थित तिलक सिंदूर गुफा मंदिर में कल महाशिवरात्रि के अवसर पर आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब देखने को मिलेगा। शिव की भक्ति में लीन हजारों भक्त यहां बम-बम भोले के जयकारे के साथ आज रात से ही पहुंचेंगे। प्रशासन ने इस वर्ष श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके इंतजाम किये हैं। आज से यहां तीन दिवसीय मेले की शुरुआत हो गई है। मेले का शुभारंभ प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ। मंदिर प्रांगण में शाम 4 बजे धर्मध्वजा फहराकर मेले की शुरुआत की।
दरअसल, तीन दिन में तिलक सिंदूर में डेढ़ से दो लाख तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले में दो सैंकड़ा दुकानें आवंटित की गई है। मनोरंजन के लिए यहां झूले और अन्य मनोरंजक चीजें भी लगाई गई हैं।
मेला से पहले पार्किंग की व्यवस्था
मेला स्थल से करीब सौ मीटर पहले ही हंसगंगा नदी के किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां पांच हजार दुपहिया और 1 हजार चार पहिया वाहन एक बार में खड़े किये जा सकेंगे। भीड़ के प्रबंधन के लिए खटामा गांव के रास्ते को भारी वाहनों के लिए खोला है। इटारसी-जमानी मार्ग पर पीपलढाना पुलिया पर बैरिकेड लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश रोका गया है। इस मार्ग पर रेत, मुरम, बजरी के डंपर बड़ी संख्या में चलते हैं, इनको रोकने का इंतजाम किया गया है।
यूपीआई से दान की पहल
इस वर्ष एक नई पहल की गई है। मंदिर में यूपीआई स्कैन के जरिए दान स्वीकार किया जाएगा। मेला समाप्ति के बाद दान का पूरा विवरण सार्वजनिक किया जाएगा। मेले की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है। तिलक सिंदूर मंदिर में मेला 25 से 27 फरवरी तक चलेगा, जिसमें 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर मुख्य मेला रहेगा।
शांतिधाम में होगा महाप्रसाद वितरण

शांति धाम के 16 फीट ऊंचे भगवान शंकर की प्रतिमा के समक्ष सवा ग्यारह क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी एवं पांच सौ लीटर छांछ का प्रसाद वितरण किया जाएगा। शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा में मुख्य हाइवे पर भगवान शंकर की 16 फिट ऊंची प्रतिमा के समक्ष प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व 26 फरवरी बुधवार को दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक नगर भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे की समस्त सामग्री दान में प्राप्त हुई है। शांति धाम शमशान घाट जन भागीदारी समिति ने समस्त श्रद्धालुओं, दानदाताओ से अनुरोध किया है भगवान शंकर का प्रसाद लेने शांति धाम के मुख्य द्वारा के पास अवश्य पधारे।