इटारसी। कल बुधवार को शहर के बड़े हिस्से में सुबह एक घंटे लिए बिजली बंद होगी। सुबह 10 से 11 बजे तक मिड स्पॉन पोल लगाने एवं सेफ्टी के कारण बिजली बंद की जाएगी।
बिजली विभाग की जानकारी में बताया गया है कि 33 केवी इंडस्ट्रीयल फीडर से निर्गमित, न्यास उपकेंद्र से संचलित 11 केवी बैंक कालोनी फीडर, सूरजगंज फीडर, बूढ़ी माता उपकेंद्र से संचलित 11 केवी नाला मोहल्ला फीडर, मालवीयगंज फीडर, गांधी नगर फीडर एवं ग्रैंड एवेन्यू उपकेंद्र से संचालित 11 केवी फेस 1 एवं फेस 2 फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 10 से 11 बजे तक मिड स्पान पोल लगाने हेतु एवं सेफ्टी पर्पस के कारण बंद रहेंगे। कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।