इटारसी। शनिवार को ट्रैक्टर स्कीम (Tractor Scheme) विद्युत उपकेन्द्र से निकले 11 केवी फीडर पर एक घंटे विद्युत सप्लाई (Power Supply) नहीं होगी। कल 26 अगस्त 2023 दिन शनिवार को ट्रैक्टर स्कीम उपकेंद्र (Tractor Scheme Substation) से निकले 11 केवी कोर्ट फीडर (11 KV Court Feeder) की विद्युत सप्लाई दोपहर 3 बजे से 04 तक बाधित रहेगी।
इस दौरान फीडर पर ट्रांसफॉर्मर (Transformer) स्थापित करने का कार्य किया जाना है। विभाग की ओर बताया गया है कि कार्य के दौरान समय को घटाया-बढ़ाया भी जा सकता है। इस दौरान शिवराजपुरी कॉलोनी, शिवाजी नगर, चयन कॉलोनी, पलकमति नगर, नरेंद्र नगर, आर्शीवाद कॉलोनी, जमानी रोड, राठी कॉलोनी, चेतन नगर, वेंकटेश नगर, एसडीएम कार्यालय, कोर्ट परिसर एवं ट्रैक्टर स्कीम के पास वाला एरिया का एरिया बंद रहेगा।