इटारसी। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कल शहर के कुछ हिस्सों में चार घंटे विद्युत प्रदाय बंद रखेगी। इस दौरान ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का काम किया जाएगा।
विभागीय जानकारी के अनुसार कल 11 अगस्त 2024, रविवार को पीपल मोहल्ला उपकेंद्र से संचालित 11 केवी टाउन फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 02 तक ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के कारण बंद रहेंगे। इस दौरान पीपल मोहल्ला, बाजार एरिया, नेहरूगंज में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।