इटारसी। नगर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में शिवालयों में बम बम भोले के जयघोषों के साथ विशेष पूजन अर्चन किया जाएगा। इस दौरान बाजार क्षेत्र में पूजन सामग्री की दुकानों पर शिव महाशिवरात्रि के 1 दिन पूर्व शाम के समय लोगों की विशेष भीड़ देखी गई। नगर के विभिन्न स्थानों में स्थित शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा।
पूड़ी लाइन वाले प्राचीन शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन के सामने वाले हनुमान शिव मंदिर, 13 वीं लाइन स्थित नाग नागेश्वर मंदिर, बैंक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, 108 फीट प्रतिमा वाले पशुपति धाम मंदिर, सोनासांवरी नाका स्थित माता महाकाली मंदिर, श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज, तीन बंगला स्थित पशुपतिनाथ मंदिर, जबलपुर रेलवे गेट स्थित शिव मंदिर सहित दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में स्थित प्राचीन शिव मंदिरों में प्रमुख रूप से शरद देव बाबा एवं तिलक सिंदूर शिव धाम में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है, जहां भी बड़ी तादात में शिव भक्तों के द्वारा सपरिवार पहुंच कर विशेष पूजा अर्चन किया जाएगा।