कल मुख्यमंत्री प्रआयो के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र देंगे

इटारसी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कल 28 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के नये स्वीकृत आवास हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं पूर्ण हो चुके आवास के हितग्राहियों को बधाई पत्र वितरण करेंगे।कार्यक्रम कल दोपहर 12 बजे से होगा। वीडियो कॉन्फेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम में वे हितग्राहियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम आयोजन दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत केसला (Janpad Panchayat Kesla) में होगा। सीईओ (CEO) जनपद पंचायत ने हितग्राहियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
TAGS CEOChief Minister Shivraj Singh ChouhanHot NewsJANPAD PANCHAYAT KESLAPrime Minister's Housing SchemeRedesignVideo conferencing