इटारसी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 सितंबर को बुदनी और आंवलीघाट में अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आंवलीघाट ब्रिज के पास सिवनीमालवा के ग्राम हथनापुर में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों से संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रात: 11.30 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11.55 बजे बुदनी पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे। बुदनी से 2.45 बजे सलकनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 3.15 बजे आंवलीघाट कार्यक्रम में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान आवलीघाट ब्रिज के पास होशंगाबाद की तहसील सिवनीमालवा के ग्राम हथनापुर में आयोजित कार्यक्रम में होशंगाबाद के हितग्राहियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 5.30 बजे सलकनपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।