एक और सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस शहर को मिलेगी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शहर में एक और सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस सेवा देने के लिए तैयार है। केबल संचालक और सिंधी व्यापार महासंघ के प्रवक्ता अनिल मिहानी (Spokesperson Anil Mihani) ने इस एम्बुलेंस को तैयार कराया है। 9 मई से एम्बुलेंस सेवा (Ambulance service) के लिए तैयार हो जाएगी। मिहानी ने बताया कि इस सर्व सुविधा युक्त वातानुकूलित टेंपो ट्रैवलर गाड़ी को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ तैयार किया गया है। ऑक्सीजन सिलेंडर को सुरक्षित तरीके से रखने के लिए उसके लिए बेड के नीचे स्थान बनाया गया है। मरीज के लिए ढाई फीट चौड़ा और 7 फुट लंबा बेड लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें चार लग्जरी सीटें भी लगाई गई है ताकि चिकित्सा स्टाफ एवं अटेंडेंट आराम से बैठ सकें। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी का इटारसी से भोपाल का किराया सरकार द्वारा निर्धारित रेट से भी कम लिया जाएगा। इस एंबुलेंस को बुक करने के लिए मोबाइल नंबर 9425039540 और 9425366888 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!