कल प्रधानमंत्री योजनाओं के हितग्राहियों से करेंगे बात

कल प्रधानमंत्री योजनाओं के हितग्राहियों से करेंगे बात

इटारसी। आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Festival of Independence) के अंतर्गत कल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सुबह 9.45 बजे देशभर में चलायी जा रही योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद (Virtually Dialogue) करेंगे। प्रधानमंत्री शिमला हिमाचल प्रदेश (Shimla Himachal Pradesh) से जुड़ेंगे तो भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल (Bhopal, Kushabhau Thackeray Auditorium Bhopal) में होगा जहां से मुख्यमंत्री हितग्राहियों से जुड़कर संवाद करेंगे।
इटारसी नगर पालिका सभागार (Itarsi Municipality Auditorium) में सुबह 9.45 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां हितग्राही इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे। आयोजन में प्रमुख रूप से 13 हितग्राहीमूलक योजनाओं को चिह्नित किया है जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban), स्वच्छ भारत मिशन शहरी (Swachh Bharat Mission Urban), अमृत योजना (Amrit Yojana) और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Pradhan Mantri Svanidhi Yojana) शामिल हैं। संपूर्ण कार्यक्रम चार भागों में है जिसमें प्रथम भाग में 9.45 से 10.15 बजे तक विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं पर केन्द्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। ये फिल्में राज्य स्तर के कार्यक्रम और जिला स्तर के कार्यक्रम में प्रदिर्शत होंगी तथा इसका सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग (Webcasting,) के माध्यम से जुड़े हितग्राही तथा नागरिक भी देख सकेंगे।
दूसरे भाग में सवा दस से साढ़े दस बजे तक अतिथियों और हितग्राहियों का संवाद, अतिथियों का उद्बोधन, तीसरे भाग में साढ़े दस से 10.50 बजे तक सभी जिले व निकाय राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुडेंगे जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होकर लोगों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। चौथे भाग में 10.50 से 12.20 तक सभी जिले, नगरीय निकाय राष्ट्रीय आयोजन से जुड़ेंगे और 10.55 बजे प्रधानमंत्री हितग्राहियों से संवाद करेंगे और उद्बोधन देंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!