कल वार्ड 1 एवं न्यास कालोनी में जल प्रदाय कम होगा

कल वार्ड 1 एवं न्यास कालोनी में जल प्रदाय कम होगा

इटारसी। नगर की सुधार न्यास कालोनी (Improvement Trust Colony) और वार्ड 1 में कल 14 जुलाई को जल प्रदाय में कमी रहेगी। नगर पालिका (Municipality) के जल कार्य विभाग (Water Works Department) की सूचना अनुसार टंकियां लोड नहीं होने से पानी कम समय तक दिया जा सकेगा।

नपा के जलकार्य विभाग के अनुसार आज 13 जुलाई को सारा दिन बिजली नहीं होने के कारण न्यास कालोनी और वीर सावरकर मैदान (Veer Savarkar Maidan) की पानी की टंकियों में पर्याप्त पानी लोड नहीं हो सका है। अत: कल सप्लाई का समय कम हो सकता है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: