इटारसी। मंगलवार, 17 जनवरी को शहर के बड़े हिस्से में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इस दौरान सब स्टेशन का मेंटेनेंस किया जाना है।
कंपनी के शहर प्रबंधक अखिलेश कनोजे ने बताया कि कल 17 जनवरी 2023, मंगलवार को दोपहर 12 से 04 बजे तक, 33/11 केवी पीपल मोहल्ला सब स्टेशन पर संधारण का कार्य किया जाएगा जिससे 11 केवी टाउन फीडर, 11 केवी न्यास फीडर,11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। बंद के दौरान सब स्टेशन मेंटेनेंस का कार्य होना है, जिसके चलते खेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया, पीपल मोहल्ला, कावेरी एस्टेट, न्यू गरीबी लाइन, मार्केट एरिया, न्यास का एरिया बंद रहेंगे। साथ ही इनसे समस्त क्षेत्र की घरेलू विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार उक्त समय को बढ़ाया अथवा घटाया जा सकता है। श्री कनोजे ने बताया कि इस दौरान बूढ़ी माता एरिया, एलकेजी, बैंक कॉलोनी, सिंधी कालोनी, नाला मोहल्ला, सूरज गंज प्रभावित नहीं होगा।