इटारसी। बिजली विभाग इस भीषण गर्मी में भी मेंटेनेंस कर रहा है। नागरिकों को घंटों विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है और लोग परेशान हो रहे हैं। आज भी बाजार क्षेत्र में मेंटेनेंस के कारण बिजली बंद रही तो व्यापारी पसीने से तरबतर होकर अपना व्यापार करके बिजली विभाग की नीतियों पर सवाल उठाते रहे। जब पारा 40 के पार हो गया तभी मेंटेनेंस की सुध क्यों आयी? इससे पहले भी मेंटेनेंस किया जा सकता था?
जवाबदार अधिकारी सोशल मीडिया से जुड़े होने के बावजूद सवालों के जवाब से बचते रहते हैं। कल फिर पुरानी इटारसी क्षेत्र में कई मोहल्ले तीन घंटे बिना बिजली के रहेंगे। कल 22 मई 2024, बुधवार को ट्रैक्टर स्कीम उपकेंद्र से संचालित 11 केवी पुरानी इटारसी की विद्युत सप्लाई सुबह 10 से 01 बजे तक लाइन मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगी। इस दौरान सनखेड़ा नाका, हाउसिंग बोर्ड, पुरानी इटारसी, सरगम क्लब, पिंक सिटी, पटेल मोहल्ला, प्रधान मोहल्ला, कावड़ मोहल्ला, आजाद चौराहा, प्रजापति मोहल्ला में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।