कल इन क्षेत्रों में करीब एक घंटे नहीं मिलेगी बिजली

कल इन क्षेत्रों में करीब एक घंटे नहीं मिलेगी बिजली

इटारसी। कल 15 दिसंबर को 33 केवी बूढ़ी माता लाइन पर कार्य करने के दौरान सुबह 11 से 11:45 बजे तक शहर के आधा दर्जन से अधिक क्षेत्र के फीडर्स बंद रहेंगे।

बिजली कंपनी के एई अखिलेश कनोजे के अनुसार गुरुवार को सुबह 11 से 11.45 बजे तक, 33 केवी बूढ़ी माता लाइन पर कार्य किया जाएगा जिससे 33 केवी सप्लाई बंद रहेगी। बंद के दौरान सब स्टेशन मेंं मेंटेन्स का कार्य होना है, जिसके चलते बूढ़ी माता सब स्टेशन से निकले घरेलू 11 केवी मालवीयगंज फीडर, गांधीनगर फीडर, नाला मोहल्ला फीडर, एक्सचेंज फीडर, बैंक कॉलोनी फीडर, सूरजगंज फीडर, एलकेजी फेज 1 व 2 फीडर, सोनासावरी एलटी 33/11 केवी न्यास उपकेंद्र से निकले समस्त फीडर बंद रहेंगे।

इस कार्य के दौरान इन फीडर्स से जुड़े समस्त क्षेत्र की घरेलू विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। हालांकि बिजली विभाग ने केवल 45 मिनट में काम करने का अनुमान लगाया है, लेकिन आवश्यकता अनुसार उक्त समय को बढ़ाया अथवा घटाया जा सकता है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!