इटारसी। कल 19 मई 2024, रविवार को ट्रैक्टर स्कीम उपकेंद्र से संचालित 11 केवी कोर्ट फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक उपकेंद्र से कोर्ट तक नवीन पोल, लाइन स्थापित होने के कारण बंद रहेगी।
इस दौरान दीवान कॉलोनी, कोर्ट एरिया, 12 बंगला राठी कॉलोनी, जयप्रकाश नगर, नरेंद्र नगर पलकमती नगर, एवं पीपल मोहल्ला उपकेंद्र से संचालित 11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 से 11.30 एवं दोपहर 3 से 3: 30 तक ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने हेतु बंद रहेगी।
इस दौरान महेश नमकीन, शुभम इंडस्ट्रीज, इटारसी ऑयल, श्रीराम इंडस्ट्रीज, रामदेव कोर्प, रवि ट्रेडर्स एवं माता पूरा वाला एरिये में सुबह 11 से 3:30 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।