इटारसी। कल 11 दिसंबर 2024, दिन बुधवार को ट्रैक्टर स्कीम उपकेंद्र से संचालित 11 केवी शिवराजपुरी फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 11 से 2 बजे तक उपकेंद्र में मेंटेनेंस एवं लाइन मेंटेनेंस के कारण बंद रहेंगे।
मेंटेनेंस के कारण दीवान कॉलोनी 12 बंगला, राठी कॉलोनी, जयप्रकाश नगर, नरेंद्र नगर, पलकमती नगर, वर्मा कॉलोनी में चार घंटे बिजली नहीं मिलेगी। इन क्षेत्रों में बिजली नहीं होने से नागरिकों को सुबह 11 बजे के पूर्व ही पानी का इंतजाम करना होगा, अन्यथा दोपहर बाद ही बिजली मिल सकेगा। वैसे तो चार घंटे बिजली कटौती का शेड्यूल है, लेकिन कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।