कल टाउन फीडर और गांधी नगर फीडर दो-दो घंटे बंद रहेंगे

कल टाउन फीडर और गांधी नगर फीडर दो-दो घंटे बंद रहेंगे

इटारसी। विद्युत विभाग (Electricity Department) मेंटेनेंस (Maintenance) के कारण टाउन फीडर और गांधी नगर फीडर (Town Feeder) दो-दो घंटे के लिए बंद करेगा। टाउन फीडर सुबह और गांधीनगर फीडर (Gandhi Nagar Feeder) दोपहर को बंद किया जाएगा।

बिजली विभाग की जानकारी के अनुसार कल 10 अगस्त 2023, गुरुवार को पीपल मोहल्ला उपकेंद्र से निकले टाउन फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 10:30 बजे से 12:30 तक बाधित रहेगी।

इस दौरान पहली लाइन से 9 वी लाइन, नेहरुगंज, संपूर्ण मार्केट एरिया प्रभावित रहेंगे। दोपहर को बूढ़ीमाता उपकेंद्र से निकले गांधी नगर फीडर की विद्युत सप्लाई दोपहर 2 बजे से 4 तक बाधित रहेगी। इस दौरान गांधी नगर, पंजाबी मोहल्ला, बजरंगपुरा, भाट मोहल्ला क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: