कल इन सात सेंटर्स पर ढाई हजार बच्चों का होगा वैक्सीनेशन

कल इन सात सेंटर्स पर ढाई हजार बच्चों का होगा वैक्सीनेशन

इटारसी। नगर के सात सेंटर्स पर 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का कोविड-19 वैक्सीनेशन (covid-19 vaccination) किया जाएगा। वैक्सीनेशन कार्य की शुरुआत विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्यातिथ्य में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज से होगी।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज में 15 से 18 वर्ष की किशोरियों का टीकाकरण 3 जनवरी 2022 से प्रारंभ हो रहा है। प्राचार्य अखिलेश शुक्ल के अनुसार छात्राओं को वैक्सीनशन से पहले स्नैक्स दिया जायेगा। उन्होंने पालकों से अनुरोध किया है कि पात्र छात्राओं को आधार कार्ड/पहचान पत्र एवं वैक्सीनशन की अनुमति के साथ 3 जनवरी 2022 को प्रात: 10 बजे अवश्य स्कूल भेजें।

इन सेंटर्स पर होगा वैक्सीनेशन
जीनियस प्लानेट स्कूल न्यास कालोनी में 300, फ्रेन्ड्स क्वेकर गल्र्स स्कूल 200, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल 500, गुरुनानक स्कूल इटारसी में 200, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज में 500, वर्धमान पब्लिक स्कूल सोनासांवरी नाका 500 और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 300 बच्चों को वैक्सीनेशन किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: