कल यहां लगेंगी कोविशील्ड और कोवेक्सीन

कल यहां लगेंगी कोविशील्ड और कोवेक्सीन

इटारसी। शहर में सोमवार को 2500 वैक्सीन (Vaccine) लगायी जाएंगी। इसमें 22 सौ कोविशील्ड (Covishield) के और 300 कोवेक्सीन (Covaxin) के डोज रहेंगे। इटारसी अनुविभाग अंतर्गत सुखतवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से संबद्ध टीकाकरण केन्द्रों में भी 2500 का कुल लक्ष्य है और यहां केवल कोविशील्ड वैक्सीन ही लगायी जाएंगी।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) ने बताया कि सोमवार को फ्रेन्ड्स क्वेकर गल्र्स स्कूल गांधी ग्राउंड के साइड में कोविशील्ड के 700 और कोवेक्सीन के 200 डोज लगेंगे। इसी तरह से यूपीएचसी पुरानी इटारसी इटारसी सूखा सरोवर में कोविशील्ड के 300 और कोवेक्सीन के 100 डोज, वर्क प्लेस वंदना कम्युनिटी हॉल नयायार्ड में 300, हयात केयर सेंटर अवाम नगर में 300, यूपीएचएस नाला मोहल्ला में 300 और रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज में 300 कोविशील्ड के डोज लगाये जाएंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत प्राथमिक शाला शक्तिपुरा, हाई स्कूल बांदरी, माध्यमिक शाला दौड़ी, माध्यमिक शाला छीपीखापा, उप स्वास्थ्य केन्द्र चांदौन में दो-दो सौ, प्राथमिक शाला धुरगाड़ा में तीन सौ, उपस्वास्थ्य केन्द्र पांडुखेड़ी उप स्वास्थ्य केन्द्र गजपुर, उपस्वास्थ्य केन्द्र बिछुआ, उपस्वास्थ्य केन्द्र नयागांव, उपस्वास्थ्य केन्द्र ढाबाखुर्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा, उपस्वास्थ्य केन्द्र कासदाखुर्द और उपस्वास्थ्य केन्द्र भरगदा में 150-150 टीके लगाये जाएंगे।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!