Christmas 2020: कल होगा प्रभु यीशु का आगमन, चर्च में की गई तैयारी

Christmas 2020: कल होगा प्रभु यीशु का आगमन, चर्च में की गई तैयारी

इटारसी। क्रिसमस पर्व (Cristmas Festival) इस बार कोरोना संक्रमण के चलते विशेष सतर्कता के साथ मनाया जाएगा। कोविड-19 की वजह से रात के समय चर्च में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रोमन कैथोलिक चर्च में जहां शाम से आधी रात तक कार्यक्रम होते थे, इस बार शाम 7:30 से 10 बजे तक ही कार्यक्रम तय किया है। आज रात 12 बजे यीशु के जन्मदिन की खुशियां मनायी जाएंगी और 25 को जन्म के बाद लोग एकदूसरे को शुभकामनाएं देंगे और अलग-अलग गिरिजाघरों (Churches) में तयशुदा कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

क्रिसमस पर्व को लेकर शहर के सभी चर्च को झालरों, झूमरों, बल्बों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कई जगह गुब्बारे लगाकर गिरिजाघरों की रंगत में और निखार लाने की कोशिश की गई। विद्युत बल्वों की रंग-बिरंगी रोशनी से चर्च जगमग हैं। वैश्विक महामारी की वजह से इस बार हर वर्ष होने वाले कार्यक्रमों में कुछ बदलाव रहेगा। परिसर में बिना मास्क किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी। रात के समय किसी को चर्च में आने की अनुमति नहीं होगी।

सुबह होगी विशेष आराधना
क्रिसमस पर्व के लिए मसीह समुदाय (Masih Samudaae) ने खास तैयारी की है। सुबह क्रिसमस के मौके पर शहर के आधा दर्जन से अधिक गिरिजाघरों में विशेष आराधना होगी। इटारसी के पास्टर फैलोशिप (Pastor fellowship) एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (Christian Youth Association) एवं मसीह समाज (Masih Samaj) के सदस्यों ने क्रिसमस पर्व को मनाने समस्त चर्च के सदस्यों द्वारा विशेष तैयारी की है। विशेष आराधना के अलावा कुछ जगह बच्चों की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी करायी जाएंगी। फ्रेन्ड्स चर्च में शाम को समाज के बच्चों के खेलकूद का आयोजन किया जाएगा।

यहां होंगे विभिन्न कार्यक्रम
क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के जयराज सिंह भानू ने बताया कि शहर की फ्रेंड्स चर्च इटारसी, फ्रेंड्स चर्च खेड़ा, ईएलसी चर्च, असेंबली चर्च ऑफ़ क्राइस्ट, ईसीआई चर्च इटारसी, ईसीआई खेड़ा, बेथेल पेंटेकोस्टल, आरसी चर्च इटारसी में गुरुवार को क्रिसमस ट्री ज्योति की संध्या की आराधना एवं कैरोल सिंगिंग (Carol singing) का आयोजन शासन द्वारा निर्देशित कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया जाएगा। 25 दिसंबर को शासन द्वारा आदेश का पालन करते विधिवत तरीके से क्रिसमस पर्व को मनाया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!