सर्वार्थ सिद्धि योग में कल मनेगी गौतम बुद्ध की जयंती

Post by: Rohit Nage

– खग्रास चंद्र ग्रहण है जो भारत में दिखाई नहीं देगा
– वैसाखी पूर्णिमा पर सत्यनारायण की कथा विशेष फल देगी
इटारसी। कल सोमवार को वैसाख शुक्ल पक्ष (Vaisakh Shukla Paksha) स्नान दान बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) 16 मई को सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई जाएगी। भगवान बुद्ध (Lord Buddha) की जयंती के साथ गंगा, नर्मदा, शिप्रा (Shipra) में वैसाख स्नान के साथ समापन होगा। मां चामुंडा दरबार भोपाल (Maa Chamunda Darbar Bhopal) के गुरु पंडित रामजीवन दुबे ने कहा कि घरों में स्नान करने वालों को चाहिये कि पानी में गंगा जल मिला लें। हजारों घरों, मंदिरों, तीर्थ स्थल, पवित्र नदियों में सत्यनारायण की कथा होंगी।
खग्रास चंद्र ग्रहण (Khagras Lunar Eclipse) होगा जो भारत (India) में दिखाई नहीं देगा। मंदिरों में पूजा-पाठ होगी। सूतक नहीं मानी जाएगी। भारत में सुबह के 7: 58 प्रारंभ, 8: 59 मध्य, 11:25 मोक्ष तक का समय रहेगा। चंद्र ग्रहण न्यूजीलैंड (New Zealand), कनाडा (Canada), जर्मन (German), दक्षिण अमेरिका (South America), न्यूयार्क (New York), दक्षिण प्रशांत महासगर (South Pacific Ocean), आस्ट्रेलिया (Australia), यूरोप (Europe), अफ्रीका (Africa) एवं जिन देशों में रात्रि रहेगी वहां चंद्र ग्रहण दिखाई देगा। रात्रि 10: 28 प्रारंभ, 11:29 मध्य, 1: 51 मोक्ष रहेगा। भारत में 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण एवं 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण दिखाई देंगे। भगवान विष्णु के साथ भगवान बुद्ध और चंद्रदेव की भी पूजा की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!