नववर्ष में पूजा-पाठ के साथ संकल्प लिया, दोपहर में पिकनिक भी मनायी

इटारसी। नववर्ष का पहला दिन रविवार होने से लोगों में नववर्ष का स्वागत करने खासा उत्साह था। सुबह अपने आराध्य की पूजा-अर्चना, मंदिरों में जाकर दर्शन और फिर पिकनिक स्पॉट पर मनोरंजन करके नववर्ष का स्वागत किया गया।
एकदूसरे को नया साल मंगलमय हो, बोलकर शुभकामनाएं दीं। शनिवार की रात नगरवासी नए साल के स्वागत में जश्न मनाते रहे। रात जैसे ही ढली नए साल की पहली सुबह की तैयारी हुई, लोग मंदिरों में पहुंचे और पूजा अर्चना की। नूतन वर्ष में नए संकल्पों के साथ आगे बढऩे का प्रण किया। नए साल के उत्साह और उमंग में किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं फैले इसको लेकर पुलिस सक्रिय रही। सभी स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

नव वर्ष के आगमन को लेकर लोगों में भरपूर उत्साह दिखा। धार्मिक स्थल तिलकसिंदूर, बूढ़ी माता मंदिर, ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर, स्वप्रेश्वर हनुमान मंदिर, चौरासी बाबा, शरददेव के अलावा तवानगर में डेम और रिजॉट भी पहुंचे तो कई लोग नर्मदा स्नान और पिकनिक मनाने भी पहुंचे। ठंड के बावजूद दिन भर धूप होने के वजह से पार्टी का आनंद और ही बढ़ गया। मौसम अनुकूल होने के कारण लोग पिकनिक स्पाटों पर लोग उमड़ पड़े। बच्चों, किशोरों एवं युवाओं में विशेष उत्साह दिखा।
पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार
जिले के पिकनिक स्पॉट नए साल के पहले दिन गुलजार रहे। इस दौरान लोगों ने पूरे उत्साह के बीच आनंद लिया। लोगों ने अपने पसंदीदा पिकनिक स्पॉटों पर जाकर परिवार एवं दोस्तों संग पिकनिक का आनंद लिया।
अच्छे वर्ष के लिए पूजा अर्चना की
नए साल की पहली सुबह को हर कोई खास बनाना चाहता था। अधिकांश लोगों ने अपने परिवार के साथ घर में पूजा-पाठ कर खुशी मनाई तो बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में पहुंचे और यह वर्ष पिछले से बेहतर बीते, इसकी कामना की।