पॉलिटेक्निक कालेज में विकास कार्यों की जानकारी ली

इटारसी। शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज (Government Polytechnic College) में आज सांसद प्रतिनिधि ने पहुंचकर प्राचार्य से यहां विकास कार्यों सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर जानकारी ली।
सांसद प्रतिनिधि रिक्की वलेचानी (Rikki Valechani) ने प्राचार्य आरएस लौवंशी (Principal RS Louvanshi) से भेंट की और वहां विद्यार्थियों का मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। कालेज में अन्य जरूरतों के अलावा विकास कार्यों पर चर्चा की।
CATEGORIES Sport Stories