इटारसी। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक वेंकटरमन आर (Senior Divisional Manager Venkataraman ) के प्रथम इटारसी ब्रांच (Itarsi Branch) आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान एलआईसी (LIC) के सभी अधिकारी, कर्मचारी, विकास अधिकारी एवं अभिकर्ता संगठन के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान एक शैक्षणिक कार्यशाला हुई।
कार्यशाला में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के साथ इटारसी ब्रांच के अभिकर्ता मंडल प्रबंधक क्लब सदस्य ओम प्रकाश पटेल (Om Prakash Patel) ने सभी अभिकर्ताओं को अच्छे से अच्छे बीमा सेवा देना, एलआईसी का नया प्लान धनवृद्धि जिसमे, गारंटीड ब्याज दर है, इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की शपथ दिलाई।
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के साथ भोपाल से आए अधिकारी अनूप पाराशर (Anoop Parashar), इटारसी के ब्रांच मैनेजर खुमान सिंह (Khuman Singh), एबीएम मनोज खत्री (Manoj Khatri), विकास अधिकारी एसएन नामदेव (SN Namdev), अभिकर्ता नेपाल चक्रवर्ती, रामविलास गौर, विशाल पांडेय, मोहन यादव सहित इटारसी ब्रांच के सभी अभिकर्ताओं ने शपथ ली एवं अच्छे से अच्छा कार्य कर ब्रांच का नाम भोपाल मंडल में प्रथम स्थान पर लाने का आश्वासन वरिष्ठ मंडल प्रबंधक को दिया।