खेलो एमपी के तहत वेट लिफ्टिंग का ट्रायल लिया

खेलो एमपी के तहत वेट लिफ्टिंग का ट्रायल लिया

इटारसी। रविवार को खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा (Sports Youth Welfare Department), खेलो एमपी (Khelo MP) का विकास खंड स्तर पर चयन ट्रायल सुबह 9 बजे से वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ इटारसी (West Central Railway Mazdoor Sangh Itarsi) में, महेंद्र पचलानिया (Mahendra Pachlania) (ब्लॉक समन्वयक) एवं चेतन अतुलकर (Chetan Atulkar) कम्प्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) युवा खेल कल्याण विभाग नर्मदापुरम की विशेष उपस्थिति में, जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन ( District Power Lifting Association) सचिव जगदीश जुनानिया राष्ट्रीय निर्णायक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बजरंग बली के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलन कर विशेष अतिथि एससी लाल वरिष्ठ खिलाड़ी हॉकी, शेख रमजान जिला महामंत्री युवा कांग्रेस, कैलास यादव एडवोकेट, राकेश पटेल, याकूब अली, दिनेश सिंग की उपस्थिति में किया गया। ब्लॉक स्तर पर इटारसी व नर्मदापुरम के खिलाडिय़ों का सहभागिता कर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए, जिला स्तर पर चयन किया। बालक वर्ग 55 किग्रा ग्रुप में हर्ष यादव, 61 किग्रा ग्रुप में ऋषि नामदेव, 73 ग्रुप में नवनीत एवने, 81 किग्रा ग्रुप में पृथ्वीसिंह भदौरिया एवं बालिका वर्ग 45 किग्रा ग्रुप में ऋषिका पटेल का चयन किया गया।

चयनित सभी खिलाड़ी आगामी जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। चयन ट्रायल में लोडर के रूप में जय जुनानिया एवं गौतम सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समापन अवसर पर अर्जुन ऊटवार सचिव इंजीनियरिंग ब्रांच उपस्थित रहे। निर्णायक नेशनल रेफरी जगदीश जुनानिया एवं मनोज बोहित नेशनल खिलाड़ी थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: