Best Gaming Smartphones 2022
Best Gaming Smartphones : देश में गेमर्स संख्या बढ़ती जा रही है,और लोग अपने मोबाईल फोन में हाई एन्ड गेमिंग करते हैं। और आजकल कुछ कंपनियां तो केवल गेमर्स के लिए ही स्मार्टफोन बनाने में जुट हुई हैं, बोरियत दूर करना हो या फिर माइंड को रिफ्रेश करना हो ऐसे में गेम खेलकर आसानी से दूर की जा सकती है।
लेकिन गेमिंग के लिए केवल दो ही चीजों की जरूरत होती है जिसमें से पहली है स्किल्स जो की आपके पास हो सकती है या आप प्रैक्टिस कर के अपने गेमप्ले को इम्प्रूव कर सकते हैं, और दूसरा एक बढ़ियां गेमिंग स्मार्टफोन (Best Gaming Smartphones)।
क्योंकि बिना एक अच्छे डिवाइस के आप लम्बे समय गेमिंग (Gaming) नहीं कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ गेमिंग स्मार्टफोन (Top Best Gaming Smartphones) के नाम बताने जा रहें हैं, जो की गेमिंग के लिहाज से सबसे शानदार स्मार्टफोन माने जाते हैं।
हालांकि कुछ स्मार्टफोन तो ऐसे भी जो गेमिंग को ध्यान में रखकर नहीं बनाये गए हैं फिर भी उनके चिपसेट और डिस्प्ले, और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन गेमिंग स्मार्टफोन बना देते हैं (Best Gaming Smartphones 2022)।
अगर आप भी प्रोफेशनल गेमर हैं और नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो हमारे बताये गए गेमिंग डिवाइस के साथ जा सकते हैं जो की शार्प डिस्प्ले और बीफी प्रोसेसर ऑफर करते हैं। आइए आपको रूबरू कराते हैं और बताते हैं 2022 के टॉप गेमिंग स्मार्टफोन्स (Top 5 Best Gaming Smarpthones) के बारे में।
टॉप 5 गेमिंग स्मार्टफोन 2022 (Top 5 Gaming Smartphone In 2022)
1. iPhone 14 Pro Max
आईफोन 14 Pro Max दुनिया के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है, जिसे हाल ही में Apple कंपनी के द्वारा लांच किया गया था। हालांकि एप्पल कभी भी गेमर्स को टारगेट करके अपने स्मार्टफोन लांच नहीं करता है फिर भी यह स्मार्टफोन गेमिंग के मामले में नंबर वन हैं (NO.1 Gaming Smartphone)।
इसमें मिलने वाला लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट महंगे से महंगे या कहें किसी भी एंड्राइड स्मार्टफोन की तुलना में अधिक पावरफुल है। वहीं इसका डिस्प्ले भी काफी ज्यादा स्मूथ और कलरफुल है। व लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ इसे गेमिंग के लिए शानदार स्मार्टफोन बनाती है। वहीं इसे लेने सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि यह फोटोग्राफी के लिहाज से भी बेस्ट स्मार्टफोन है। 1,39,900 रूपए की कीमत में आता है।
यह भी ध्यान देने योग्य है कि iPhone 14 Pro भी सेम चिपसेट के साथ आता है, जो की अपने प्रो वेरिएंट से सस्ता भी है और अधिक कॉम्पैक्ट भी है। हालांकि, प्रो मैक्स हमारी पहली पसंद है क्योंकि इसमें बड़ा डिस्प्ले और अतिरिक्त बैटरी लाइफ मिलती है।
2. OnePlus 10 Pro
अगर आप एक एंड्राइड यूजर हैं, और आप आईफोन 14 प्रो मैक्स नहीं ले सकते हैं तो आप इस डिवाइस के साथ जा सकते हैं। जो की एंड्राइड कैटेगरी में सबसे पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन है (Most Powerful Gaming Smartphone)। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है, OnePlus 10 Pro पर गेमिंग करना कई गेम खेलने वालों के लिए ड्रीम हो सकता है।
बात करें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो यह 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। अडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑन होने की स्थिति में यह 12 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। मल्टीटास्किंग के लिए डिवाइस में 8 जीबी और 12 जीबी की रैम मिलती है। व 128 जीबी / 256 जीबी तक की एक्सपैंडेबल स्टोरेज मिलती है।
बैकपैनल में 48mp+50mp+8mp का ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमेरा भी मिल जाता है। शुरूआती कीमत 61,999 रूपए है।
3. Asus ROG Phone 6 Pro
अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसे की सुबह की चाय से पहले गेमिंग के लिए स्मार्टफोन चाहिए या आप एक प्रोफेशनल गेमर हैं, तो आपको कहीं और व किसी अन्य स्मार्टफोन की ओर देखने की जरूरत भी नहीं है (Best Smartphone For Gamers). ROG Phone 6 Pro अपने आप में एक कम्प्लीट गेमिंग डिवाइस है (Gaming Smartphone), जो की खास तौर पर गेम खेलने वालों के लिए बनाया गया है।
इसमें न्यू अपग्रेडेड एयर ट्रिगर्स व कूलिंग के लिए विकल्प भी मिलते हैं, जो की लम्बे समय तक हार्डकोर गेमिंग करने के बावजूद स्मार्टफोन को ठंडा बनाये रखता है। परफॉर्मेंस के लिहाज से इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलता है। 18 जीबी की रैम और 6000mah की बिग मॉन्स्टर बैटरी मिलती है। यह स्मार्टफोन 15 घंटे से अधिक की गेमिंग प्लेबैक टाइमिंग प्रदान करता है। कीमत की बात करें तो 94999 रूपए में आता है।
Top EV Cars With Highest Range : ये हैं भारत की Top 5 सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करने वाली EV Cars
4. Black Shark 5 Pro
ब्लैक शार्क 5 प्रो एक अन्य शानदार स्मार्टफोन है जो की गेमिंग के लिए रिकमेंड करना चाहेंगे। इसकी खासियत की बात करें तो आपको इसमें पावरफुल हार्डवेयर, कंटेंट कंज्यूम करने के लिए ब्यूटीफुल डिस्प्ले और लॉन्गलास्टिंग बैटरी लाइफ विथ सुपर फ़ास्ट चार्जिंग मिल जाती है।
इसके कैमेरा फीचर्स भी अच्छे हैं। 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। 8GB, 12GB, 16GB रैम और 128GB, 256GB जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। बैकपैनल में 108mp+13mp+5mp का ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 50,590 रूपए है ( Black Shark 5 Pro Price)।
5. Google Pixel 7 Pro
गूगल का यह स्मार्टफोन गेमर्स के लिए शानदार स्मार्टफोन है, इसमें मिलने वाले Tensor G2 चिपसेट एक्सीलेंट GPU बेंचमार्क प्रदान करता है। लाइव ट्रांसलेशन, फोटो अनब्लर जैसे यूनिक फीचर्स मिलते है। खैर इस स्मार्टफोन की एक सबसे बड़ी कमी भी जिस कारण आपको यह स्मार्टफोन नहीं भी लेना चाहिए।
इसकी सबसे बड़ी कमी की बात करें तो इसकी बैटरी लाइफ थोड़ी और बेहतर हो सकती थी। अगर आपको अपने स्मार्टफोन के जल्दी डिस्चार्ज होने से दिक्कत न हो तो यह एक बेहतर चॉइस है। स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत ₹74,999 रूपए है (Google Pixel 7 Pro Price)।