Top EV Cars With Highest Range : ये हैं भारत की Top 5 सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करने वाली EV Cars

Top EV Cars With Highest Range : ये हैं भारत की Top 5 सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करने वाली EV Cars

Top EV Cars With Highest Range

Top 5 Highest Range Electric Cars In India: इन दिनों देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों ने इलेक्ट्रिक कारों को लोकप्रिय बनाने में काफी ज्यादा मदद की है। कहना चाहिए की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों ने आपदा को अवसर में बदल दिया। और सरकार का धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि इससे जुड़े नए स्टार्टअप्स भी हो रहें हैं।

इसका एक अन्य कारण इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से जुड़े ग्रीन-क्रेडेंशियल्स भी हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की लो रेंज और देश भर में सीमित चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण, अभी भी कई खरीदारों को ईवी कार (EV Car) खरीदने से रोकता है। और ऐसा सोचना जरूरी भी है, क्योंकि सीमित चार्जिंग स्टेशन और लो जैसे चुनौतियों के चलते हैं।

आज Electric Car निर्माता कंपनियों का ध्यान इस ओर खींचा है। और कंपनियां लगातार इस पर काम कर रहीं हैं। और वे अधिक रेंज देने वाली कार के साथ ही इसे जल्दी से कहीं भी कैसे चार्ज किया जाये इस हेतु फ़ास्ट चार्जिंग की टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान दे रहीं हैं।

खैर फायदों की बात की जाये तो यह पर्यावरण फ्रेंडली हैं यानी की वातावरण को पेट्रोल ईधन की तुलना में लगभग न के बराबर नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में कुछ कारें ईवी से जुड़े लो रेंज के स्टीरियोटाईप्स को तोड़ रही हैं। जिनके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे, भारत में पांच इलेक्ट्रिक कारों और एसयूवी की एक सूची (Top 5 Highest Range EV Car List) तैयार की है (Top 5 Electric Cars), जो एक बार चार्ज करने पर सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करती हैं।

भारत की सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करने वाली इलेक्ट्रिक कार्स (Top 5 Electric Cars In India With Highest Range)

1. BMW i4 (बीएमडब्लू आई4)

Top EV Cars With Highest Range: 590km

अब हम इस लिस्ट की टॉप EV कार के बारे में बताने जा रहें हैं जो की देश की सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करने वाली EV कार है। यह कार भी बीएमडब्ल्यू की ओर से आती है, जिसका नाम आई 4 (BMW i4) है। यह लगभग 590 किमी का रेंज प्रदान करती है।

जो की इसे देश की सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करने वाली EV Car बनाता है (Longest Range Electric Car In India 2022)। आप इसे देश की 600 किलोमीटर की रेंज वाली SUV भी कह सकते हैं (600 km Range Electric Car In India), क्योंकि यह उसके काफी ज्यादा करीब है।

बात करें इसके बैटरी पैक की तो इसमें 83.9kWh बैटरी पैक मिलता है जो की रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को शक्ति प्रदान करता है। पावर की बात करें तो यह 340hp की मैक्सिमम पावर और 430Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। 0-100kph की रफ़्तार मात्र 5.7sec में एचीव कर लेती है ((BMW i4 0 To 100 Acceleration)।

वहीं टॉप स्पीड की बात करें तो यह 190kph टॉप स्पीड (BMW i4 Top Speed) प्रदान करती है।

2. Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ (मर्सडीज-एएमजी ईक्यूएस 53 4 मैटिक प्लस)

Top EV Cars With Highest Range: Up to 586km

Mercedes-AMG का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल भारत में सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार भी है (Most Expensive EV Car In India)। लुक की बात करें तो मोस्ट प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान है, जिसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपये शुरूआती है। और यह चमचमाती हुई EV, 586km से भी अधिक की रेंज प्रदान करती है।

लंबी रेंज के बावजूद, EQS 53 अपनी परफॉर्मन्स से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करती है। डायनेमिक प्लस पैक स्टैण्डर्ड रेस मोड में 761hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। जिसमें बूस्ट फंक्शन सक्रिय होता है और 1,020Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मर्सिडीज non-AMG EQS 580 को भी लांच करेगी जो की 750 किमी से अधिक रेंज प्रदान करेगी।

3. Kia EV6 (किआ ईवी6)

Top EV Cars With Highest Range : 528km

इंडियन मार्किट में Kia ने पहली फ्लैगशिप EV कार को लांच किया था। जिसकी शुरूआती कीमत 59.95 लाख रुपये की थी। EV6 एक प्रीमियम क्रॉसओवर है, जो की मार्केट में इकलौती 77.4kWh बैटरी पैक के साथ आती है। यह सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव के द्वारा 229hp की पावर और 350Nm का टार्क व एक डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव के द्वारा 325hp की अधिकतम पावर और 605Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

EV6 की रेंज की बात करें तो यह 528 किमी की रेंज प्रदान करती है। EV6 Hyundai Group के E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, आने वाली Hyundai Ioniq 5 को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जायेगा। Top Highest Range Electric SUV की लिस्ट में यह कार तीसरे नंबर पर है।

4. Audi e-tron GT (ऑडी ई-ट्रॉन जीटी)

Top EV Cars With Highest Range : 500km

इस EV Car को बीस्पोक इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, ई-ट्रॉन जीटी दो वेरिएंट में आता है। जिसका स्टैंडर्ड मॉडल 475hp की मैक्सिमम पावर और 630Nm का टार्क पैदा करता है, जिसमें बूस्ट मोड 530hp तक की पावर जनरेट करता है।इसका RS वर्जन जो की परफॉर्मेंस ओरिएंटेड वेरिएंट भी है 646hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है।

यह 2-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है, जिसका पहला गेयर एक्सिलरेशन के लिए और दूसरा गेयर परफॉर्मेंस और एफिसिएंसी के लिए दिया गया है। दोनों मॉडलों में 93kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसके लिए ऑडी WLTP सायकल के अनुसार Audi e-tron GT के लिए 500 किमी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी के लिए 481 किमी तक की रेंज का दावा है। Highest Range EV Car की लिस्ट में यह कार चौथे पायदान पर है।

5. Audi e-tron/Porsche Taycan (ऑडी ई-ट्रॉन/पोर्श टायकन)

Top EV Cars With Highest Range: Up to 484km

यह Electric SUV स्पोर्टबैक बॉडी स्टाइल के साथ आती है जिसके दो वेरिएंट आते हैं 50 और 55 जो की दोनों ही वेरिएंट दो मोटर लेआऊट के साथ में आते हैं। तथा क्रमशः 313hp की पावर और 540Nm का टॉर्क व 408hp और 664Nm की पॉवर और टॉर्क जनरेट करते हैं।

50 एक 71kWh बैटरी पैक के साथ आता है जिसकी रेंज 264-379km (WLTP कम्बाइन) है। जबकि 55 एक बड़े 95kWh बैटरी पैक और 359-384km के बीच WLTP रेंज प्रदान करता है। Top 5 Highest Range EV Cars In India की लिस्ट में यह EV Car पांचवे नंबर पर है।

Realme 10 Pro + 5G लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!