नागपुर रेलखंड पर मूसलाधार बारिश से कई ट्रेनें प्रभावित

नागपुर रेलखंड पर मूसलाधार बारिश से कई ट्रेनें प्रभावित

इटारसी। नागपुर रेलखंड (Nagpur Rail Section) पर काजीपेठ (Kazipeth) एवं अन्य स्थानों पर पिछले दो दिनों से हुई तेज मूसलाधार बारिश की वजह से रेल यातायात बाधित हुआ है। नागपुर-चेन्नई रेलखंड (Nagpur-Chennai Rail Section) के कई स्टेशनों के आसपास रेलवे ट्रेक पर जल भराव होने से सुरक्षित परिचालन में समस्या आ रही है। इसे लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों को जगह-जगह रोका है, साथ ही कई ट्रेनों को दूसरे रूट से निकाला जा रहा है।

बारिश थमने के बाद ही इस रूट पर यातायात बहाल हो सकेगा। गुरूवार को यहां से नागपुर होकर चलने वाली 12722 दक्षिण एक्सप्रेस को सुबह 11:45 मिनट से दोपहर 3:15 मिनट तक प्लेटफार्म 2 पर रोका गया। करीब 3 घंटे इस ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्री बुरी तरह परेशान रहे, उमस और गर्मी ने हालत खराब कर दी। रेलवे ने इसी समस्या की वजह से दोपहर करीब 1:10 मिनट पर आई 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस (Sanghamitra Express) को शाम 5 बजे वाया खंडवा (Khandwa) होकर चलाया।

प्लेटफार्म 6 पर यह ट्रेन भी यहां काफी देर तक खड़ी रही, अधिकारियों के अनुसार रेलवे ट्रेक पर पानी जमा होने के कारण काफी समस्या आ रही है। अधिकारी जल निकासी में लगे हुए हैं, किसी भी तरह ट्रेनों को नियमित करने का प्रयास किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: