कुल पांच सेंपल (Sample) में दो इटारसी के पॉजिटिव

इटारसी। सिविल अस्पताल (Civil hospital) प्रबंधन के पास अभी तक भोपाल से आयी पांच रिपोर्ट में दो पुरानी इटारसी के, एक डोलरिया के मिसरौद, एक होशंगाबाद और एक बाबई के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Superintendent Dr. AK Shivani) ने बताया कि अभी तक पांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। इटारसी से वार्ड क्रमांक 4 और 5 में एक-एक मरीज हैं, जबकि डोलरिया सेंटर कें सेपल में एक मिसरोद, एक रिपोर्ट होशंगाबाद और एक बाबई की पॉजिटिव आयी है। सिंधी कालोनी के मरीज भोपाल चिरायु अस्पताल (Bhopal chirayu Hospital )में भर्ती हैं।