नर्मदापुरम। प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला ने बताया है कि पूर्व वर्षों की भांति वर्ष 2024 में भी मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
पर्यटन क्विज 2024 के लिए प्रतिभागी टीम, विद्यालयों का पंजीयन कार्य 14 जून से 8 जुलाई 2024 तक टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाएगा, जिसका संपूर्ण विवरण क्विज नियमावली 2024 में अंकित है। उन्होंने हाई एवं हायर सैकंड्री स्कूलों के पंजीयन के लिए सर्व संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।