Indian Railway: IRCTC ने टिकट बुकिंग के नियम बदले
Indian Railway: IRCTC changed the rules of ticket booking.

Indian Railway: IRCTC ने टिकट बुकिंग के नियम बदले

रेलवे ने टिकट बुकिंग के एक नियम में बदलाव किया है। अगर आप भी रेल से सफर करते हैं और इन बदलाव का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इस नियम के बारे में जानना चाहिए। इस बदलाव से उन लोगों को विशेष फायदा मिलने वाला है, रेल से अधिक सफर करते हैं। आ

पहले IRCTC Account से एक महीने में अधिकतम 6 ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता था, जिस कारण से छह से अधिक लोग होने पर टिकट करने में असुविधा होती थी।

यह हुआ बदलाव

लेकिन अब नियम में बदलाव के बाद आधार को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करके एक महीने में 6 की जगह 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं।

आधार को IRCTC Account से ऐसे करें आधार से लिंक

इसके लिए सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाएँ।
यहां आप यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
अब होम पेज पर दिख रहे ‘ My Account section’ पर जाकर ‘Aadhaar KYC’ पर क्लिक करें।
इसके बाद अगले पेज पर अपना आधार नंबर डालें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
अब आपके Aadhaar Card के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इस OTP को दर्ज करें और वैरिफिकेशन करें।
आधार से संबंधित जानकारी देखने के बाद नीचे लिखे ‘Verify’ पर क्लिक करें।
जिसके बाद मोबाइल पर जानकारी आ जाएगी कि KYC डिटेल को सफलतापूर्वक अपडेट कर दिया गया है।

यदि आप IRCTC रेलवे के ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। इस पोर्टल पर टिकट बुक करने के लिए पहले अपनी एक आईडी पासवर्ड बनाते हैं। आईडी बनाने के लिए अपनी ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर की डिटेल देनी होती है। ईमेल और नंबर का वेरिफिकेशन होता है उसके बाद ही आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

यह हुआ बदलाव

लेकिन अब नियम में बदलाव के बाद IRCTC टिकट बुक करने पर मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करेगा, वेरिफिकेशन के बाद ही अब अपना ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे।

कैसे होगा वेरिफिकेशन

इसके लिए सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाएँ।
उसके बाद वेरिफिकेशन विंडो को ओपन करें।
अब अपना ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर डालें।
अब आपको एक तरफ एडिट और एक तरफ वेरिफाई का विकल्प दिखाई देगा।
अब आप एडिट आप्शन को क्लिक करके अपना ईमेल और मोबाईल नंबर चेंज कर सकते हैं।
अब वेरिफिकेशन के आप्शन पर क्लिक करने पर आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको डालने पर नंबर वेरिफाई हो जाएगा।
इसी तरह आप अपना ईमेल भी वेरिफाई करवा सकते हैं।
अगर आप का पहले से ईमेल और मोबाईल नंबर वेरिफाई है तो वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!