वन्य-प्राणी संरक्षण पर निर्मित पोस्टर का विमोचन

वन्य-प्राणी संरक्षण पर निर्मित पोस्टर का विमोचन

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (international tiger day) के मौके पर स्थानीय चार इमली स्थित वन विश्राम गृह परिसर (Forest Rest House Complex) में प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं बल प्रमुख रमेश कुमार गुप्ता की मौजूदगी में किये राज्य-स्तरीय आयोजन में प्रदेश में वन्य-प्राणी संरक्षण पर निर्मित पोस्टर (made posters) का विमोचन किया गया। यह पोस्टर म.प्र. टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी (MP Tiger Foundation Society) द्वारा जन-सामान्य एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पहुँचाया जाकर वन्य-प्राणी धरोहर के प्रति जागरूकता बढ़ायेगा। साथ ही बाघ सखा टी-शर्ट प्रतियोगिता (t-shirt contest) के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता (online quiz competition) में 2611 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें देश-प्रदेश के साथ यूनाइटेड किंगडम, बांग्लादेश और कनाडा आदि से प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में शिरकत की। इस मौके पर प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) श्री आलोक कुमार सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!