पर्यटन और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का एडवेंचर लवर्स के लिये नवाचार

पर्यटन और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का एडवेंचर लवर्स के लिये नवाचार

होशंगाबाद। पर्यटकों और एडवेंचर लवर्स के लिए पर्यटन विभाग ने वन विभाग के सहयोग से पचमढ़ी में 2 अक्टूबर से एक नवाचार के रूप में ‘नीमघान एडवेंचर टूर’ (‘Nimeghan Adventure Tour’) की शुरुआत की है। पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन (Managing Director S Vishwanathan) ने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन हमेशा अपने पर्यटकों के आकर्षण के लिए कुछ न कुछ नई गतिविधियाँ और नवाचार करता है। नीमघान एडवेंचर टूर सतपुड़ा टाईगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के क्षेत्र में संचालित होगा। इसमे पर्यटक एडवेंचर टूर के दौरान वाइल्ड लाइफ, रॉक पेंटिंग, बटर फ्लाई पार्क, कॉफी गार्डन देखने के साथ लंच में कोदो-कुटकी, ज्वार और बाजरा से बने व्यंजनों का लुत्फ़ ले सकेंगे।

IMG 20211002 WA0235

विश्वनाथन ने बताया कि नीमघान एडवेंचर टूर के लिए राज्य पर्यटन विकास निगम और सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के बीच अनुबन्ध किया गया है। नीमघान एडवेंचर टूर भ्रमण के लिए पर्यटन निगम के मुख्यालय, मार्केटिंग कार्यालयों और पचमढ़ी में स्थित इकाइयों से प्री- बुकिंग करा सकते हैं। नीमघान एडवेंचर टूर रोजाना निगम की पचमढ़ी स्थित इकाईयों होटल ग्लेन व्यू और चम्पक बंगले से सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त होगा। टूर में जंगल ट्रेल के अतिरिक्त जिप्सी के द्वारा भी भ्रमण कराया जायेगा। एक जिप्सी में अधिकतम 6 व्यक्ति बैठ सकेंगे।

विश्वनाथन ने बताया कि लगभग 30 किलोमीटर के दिनभर के एडवेंचर टूर में पर्यटकों को 500 मीटर की दूरी की एक जंगल ट्रेल भी कराई जायेगी। पर्यटकों के लिये कुछ निगम ने कुछ खास इंतज़ाम किये हैं जिनमे दोपहर में लंच में चूल्हे पर बनी रोटी, दोपहर में थोड़ी देर विश्राम करने के लिए खटिया और पेड़ों पर झूलों की व्यवस्था शामिल हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!