क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) सेलिब्रेट करने मढ़ई और पचमढ़ी पहुंच रहे सैलानी

Post by: Poonam Soni

4 जनवरी तक मढ़ई (Madhai) के रिसोर्ट और जिप्सी फुल,  हर रोज पहुंच रहे सैलानी

सोहागपुर। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) मढ़ई (Madhai)और सतपुडा की रानी पचमढ़ी (Pachmarhi) में इन दिनों पर्यटन पूरे शबाब पर है। बड़ी संख्या में सैलानी यहां न्यू ईयर (New Year) एवं क्रिसमस डे (Crismas Day) मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकारियों की माने तो यहां 24 से 4 जनवरी तक के बफर एवं कोर जोन के सारे रिसोर्ट सारे रेस्टहाउस एवं सभी गाड़ियां बुक हैं। गौरतलब है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में वर्ष के अंत तक इस प्रकार का नजारा हर वर्ष देखने के लिए मिलता है। जब प्रतिदिन 300 से अधिक सैलानी मढ़ई पहुंचते हैं। और यहां ठंड में नए साल का खूबसूरत नजारा देखते हैं।

यहां है पर्यटकों के लिए रुकने की व्यवस्था
बफर जोन में पर्यटकों को रुकने के लिए तीन सब स्टेशन परसापानी (Parsapani), विनेका (Vineka) एवं जमानी देव (Jamani Dev) बनाए गए हैं। पर्यटकों द्वारा परसापानी में टेंट लगाए जाने की मांग की जा रही है। वन अधिकारियों के मुताबिक टेंट में रुकने वाले पर्यटक को 1500 रुपए पर व्यक्ति के हिसाब से फीस देनी होती है। एक टेंट में 2 लोगों के रुकने की व्यवस्था होती है। खाना पीना स्वयं का और शाम के समय अगर सफारी करना हैए तो उसका अलग से 1200 रुपए एंट्री फीस 3440 रुपए जिप्सी चार्ज एवं 480 रुपए गाइड का देना होता हैए वर्तमान में बफर की सभी 10 जिप्सी 27 दिसंबर तक बुक हैं।

बफर जोन में कराई जा रही साइकिलिंग और पैदल गश्त
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर जोन में जिन पर्यटकों को एंट्री नहीं मिल पा रही है। वह घूमने के लिए बफर जोन में आ रहे हैं। वर्तमान में बफर जोन में पर्यटकों को लुभाने एवं पर्यटन बढ़ाने के लिए सैलानियों को जिप्सी की सफारी के अलावा नाइट सफारी साइकिलिंग  (Cycling) एवं पैदल गश्ती भी कराई जा रही है। बफर जोन में साइकिलिंग के लिए पाठई गेट पर 5 साईकिल उपलब्ध कराई गई हैए जिस की एंट्री फीस 250 रुपए एवं 50 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से साइकिलिंग का अलग से चार्ज लिया जाता है। वहीं पैदल कश्ती करने वाले पर्यटक को 250 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से एंट्री फीस ली जा रही है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!