किसान बिल के विरोध में कल कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली व सभा

इटारसी। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पारित किसान बिलों के विरोध में कल 27 जनवरी दिन बुधवार को कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) का आयोजन किया गया है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Municipal Congress President Pankaj Rathore) ने बताया कि किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी (District President Vijay Babu Chaudhary), केसला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमू कश्यप (Kesla Block Congress President Hemu Kashyap), रामपुर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष कैलाश बड़कुर (Rampur Block Congress Vice President Kailash Badkur) व कांग्रेस परिवार के नेतृत्व में किसानों की ट्रैक्टर रैली सुबह 10 बजे खापा नाला से शुरू होकर रामपुर, गुर्रा, दमदम, सनखेड़ा, सोमलवाड़ा, पुरानी इटारसी होते हुए इटारसी मुख्य मार्ग से दोपहर 1.30 बजे जयस्तंभ चौक पर समापन होगा।
जयस्तंभ चौक पर रैली समापन पर सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, पूर्व विधायक अंबिका शुक्ला व सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस ने समस्त कार्यकर्ताओं और किसानों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर किसानों के पक्ष में आवाज बुलंद करें।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!