इटारसी। पथरोटा थाना क्षेत्र में मुरम के अवैध खनन की सूचना मिलने पर एसडीएम टी प्रतीक राव ने छापामार कार्रवाई कर मौके से एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त की।
पथरोटा थाना क्षेत्र आने वाले नागपुर कलॉ निवासी एक व्यक्ति अपने रसूख के बल पर नियमों को ताक में रखकर मुरम का अवैध उत्खनन कर रहा था। लम्बे समय से चल रहे मुरम के अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर एसडीएम टी प्रतीक राव ने दलबल के साथ छापामार कार्रवाई कर मौके से एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त की।
मामले में खनिज विभाग को सूचना दे दी गई है। ज्ञात रहे कि उक्त व्यक्ति लम्बे समय से मुरम का अवैध खनन कर सप्लाई कर रहा था।