उपज मंडी में आने वाली ट्रैक्टर- ट्रॉलियों पर लगेगी रेडियम पट्टी

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। सचिव कृषि उपज मंडी (agricultural produce market) समिति होशंगाबाद ने बताया है कि दुर्घटनाओं को रोकने के उदेश्य से जिले की कृषि उपज मंडी बानापुरा, इटारसी, सेमरीहरचंद, पिपरिया, बनखेड़ी एवं होशंगाबाद में कृषि उपज लेकर आने वाले टैक्ट्रर -ट्रालियों में आगे एवं पीछे दोनों ओर रेडियम पट्टी लगाई जाएगी तथा टैक्टर-ट्राली का नंबर एवं मोबाईल नंबर का रिकार्ड भी मंडी में संधारित किया जाएगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!