नवागत एसडीएम से सौजन्य भेंट करने पहुंचे व्यापारी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नवागत अनुविभागीय दंडाधिकारी नीता कोरी (Sub-Divisional Magistrate Neeta Kori) से नगर के व्यापारियों (Traders) ने उनके कार्यालय में जाकर सौजन्य भेंट कर चर्चा की।

इस दौरान किराना व्यापार महासंघ (Grocery Trade Federation) एवं एफएमसीजी डिस्टीब्यूटर एसोसिएशन ऑफ इटारसी (FMCG Distributors Association of Itarsi) के सदस्य प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे। एसडीएम से भेंट करने पहुंचे व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल मं गोविंद बांगड़, गोविंद अग्रवाल, अजीत जैन गुल्लू, विक्रांत बड़कुर, मुकेश अग्रवाल, प्रमेश सिंघवी, हितेश बंटी, पंकज जैन उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!