लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव का परिणाम बेनतीजा

लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव का परिणाम बेनतीजा

सुझावों के साथ ही खत्म हो गयी प्रशासन और व्यापारियों की बातचीत

इटारसी। लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि दो दिन और बढ़ाने के प्रशासन के प्रस्ताव पर व्यापारी सहमत नहीं हुए और नवरात्रि पर्व (Navratri Parv) पर लोगों की जरूरतों के लिए शाम 6 बजे तक दुकान खुली रहने देने के सुझाव के साथ आखिर दोनों पक्ष की बातचीत खत्म हो गयी। बमुश्किल दस मिनट चली बातचीत में प्रशासन दो दिन और लॉकडाउन बढ़ाने की बात पर सहमति नहीं थे, जबकि प्रशासन के अधिकारियों ने यह भी कहा कि लंबे लॉकडाउन से बचना है तो दो दिन और बढ़ाने पर सहमत होना होगा। आज प्रशासन ने कुछ व्यापारी नेताओं को रेस्ट हाउस में बातचीत के लिए बुलाया था। लेकिन, व्यापारी बड़ी संख्या में रेस्ट हाउस पहुंच गये। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का उल्लंघन न हो, इसके लिए अधिकारियों ने खुले परिसर में बातचीत की और कुछ ही देर में सभी को वापस कर दिया। अब बातचीत में सहमति नहीं बनी तो स्थानीय अधिकारी व्यापारियों की तरफ से आये सुझाव को जिला स्तर पर भेजेंगे और जो भी निर्णय होना होगा, वह जिले से ही होगा। बातचीत में प्रशासन की ओर से तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur), निधि पटेल (Nidhi Patel), टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan) शामिल हुए। व्यापारियों की ओर से दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Deepak Harinarayan Agrawal), गोविन्द बांगड़, कन्हैया गुरयानी, कर्मवीर गांधी, लच्छू गांधी सहित अन्य व्यापारी थे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!