आनलाईन व्यापार और सुपरबाजार को लेकर व्यापारियों ने जताई चिंता

आनलाईन व्यापार और सुपरबाजार को लेकर व्यापारियों ने जताई चिंता

– पुरस्कार वितरण और रेडीमेंड कपडा एसोशिएसन का मिलन समारोह
इटारसी। रेडीमेड कपड़ा एसोशिएशन (Readymade Textile Association) का मिलन समारोह धोखेड़ा स्थित एकलव्य इंटरनेशनल (Eklavya International School) स्कूल में हुआ। इस अवसर पर व्हालीबाल (Volleyball) और क्रिकेट (Cricket) प्रतियोगिता भी हुई। आयोजित समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

VYAPARI MILAN 2

रेडीमेड कपडा एसोशिएसन द्वारा आयोजित मिलन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं एकलव्य स्कूल के चेयरमेन सरताज सिंह (Sartaj Singh), विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल (Vishwanath Singhal), नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Pankaj Rathore), रेडीमेंड कपड़ा एसोशिएसन और पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी (Dharamdas Mihani), सेवकराम चेलानी (Sevakram Chelani), मोहन लाल चेलानी (Mohan Lal Chelani), एफएमसीजी अध्यक्ष गोविंद बांगड़ (FMCG President Govind Bangar), जय चेलानी (Jai Chelani) प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने व्याापर के साथ शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि स्कूल खोलना ही सब कुछ नहीं होता, इसके लिए शिक्षा का स्तर भी अच्छा होना चाहिए, यदि शिक्षा का स्तर अच्छा रहेगा तो बच्चों को दूसरे देशों में पढ़ाई करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा, प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चे को विदेश में पढ़ाने के लिए सक्षम नहीं होता है, इसलिए देश की शिक्षा नीति में सुधार लाना आवश्यक है।
इसी प्रकार विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने व्यापारियों की चिंता को उचित बताया है, उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा का स्तर बढ़ाने पर जोर दे रही है, वर्तमान में सीएम राइज स्कूल खोलने की तैयारी है, उन्होंने देश की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्धि बेरोजगारी को बढ़ा रही है। समारोह से पूर्व रेडीमेड एवं कपड़ा संघ और किराना संघ के बीच एक क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया, जिसमें किराना संघ 3 रन से विजयी रहा। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कपड़ा रेडीमेड संघ विजयी रहा।
सम्मान समारोह के दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के बाद एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल परिसर में मुख्य अतिथियों ने स्वीमिंग पूल के लिए भूमि पूजन किया। स्वीमिंग पुल की लंबाई चौड़ाई इतनी है कि इसमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी कराई जा सकेगी। इस अवसर पर नरेश गंगलानी, महेश वलेचानी, वासुदेव खुरानी, रमेश साहू, अटल राय चेलानी, गौरव फुलवानी, मनीष वसानी, ओम सोनी, नंदलाल देवानी, श्रीचंद खुरानी, संदीप जैन अनिल वसानी, मुकेश देवानी, शंकर लाल मनवानी और प्रवक्ता अंकित बलेचानी सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। संचालन आरके पांडे ने और आभार व्यक्त राहुल चेलानी ने किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!