तीन सूत्री मांग लेकर एसडीओ राजस्व से मिले व्यापारी

तीन सूत्री मांग लेकर एसडीओ राजस्व से मिले व्यापारी

प्रशासक बोले, असुविधाओं को दूर किया जाएगा

इटारसी। अपनी तीन सूत्री मांग लेकर आज संयुक्त व्यापार महासंघ का प्रतिनिधिमंडल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से मिला और बाजार में व्यवस्था में बदलाव की मांग की। व्यापारियों का मानना है कि आज पहले दिन बाजार की जो व्यवस्था थी, वह परेशानी बढ़ाने वाली थी। आज शाम 4 बजे बाजार बंद होने के बाद 5 बजे व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल एसडीओ राजस्व एमएस रघुंवशी (SDO Revenue MS Raghunashi) से मिलने उनके निवास पर पहुंचा था। संयुक्त व्यापार महासंघ ने एसडीओ राजस्व से मुलाकात करके तीन मुख्य मांगें उनके समक्ष रखी। व्यापारियों का कहना है कि होशंगाबाद जिले के किसी भी शहर में ऑड ईवन नियम लागू नहीं किया गया है, अत: इटारसी में भी इसे लागू नहीं किया जाए। दूसरी मांग है कि अनावश्यक वेरीकैटरिंग को हटाया जाए जिससे आवागमन सुचारू हो सके। और तीसरी मांग है कि दुकानों का समय शाम 6 बजे तक किया जाए।

ये व्यापारी मिलने पहुंचे
रघुवंशी से मिलने संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री सन्नी चेलानी, विजय राठी, उपाध्यक्ष मोहनलाल चेलानी, राजेन्द्र अग्रवाल बबलू, कन्हैया गुरयानी, धर्मेश सिंह सिंघवी, भारतभूषण लच्छू गांधी, युवा शाखा अध्यक्ष लकी गुरयानी, अर्जुन भोला, अर्जुन गांधी, सुदर्शन अग्रवाल आदि पहुंचे थे।

01 3

जो कमियां थीं, उसमें सुधार करेंगे
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी ने कहा कि आज जो व्यवस्था की गई थी, उसमें जो भी कमियां आज नजर आयीं, उसमें अगले दिनों में सुधार किया जाएगा। एक ही दिन में किसी व्यवस्था को असफल कह देना ठीक नहीं, यह निरंतर सुधार की प्रक्रिया है। बेरीकेडिंग व्यवस्था में कुछ पुलिस कर्मियों की कमी थी।

कल होगा व्यवस्था में बदलाव
आज बेरीकेडिंग व्यवस्था में कुछ पुलिस बल की कमी नजर आयी है। आगामी दिनों में पुलिस के साथ कुछ वालिंटियर्स भी लगाये जाएंगे। पहले दिन जो कमियां समझ आयी, उनमें आगामी दिनों में बदलाव किया जाएगा। कुछ हमारे राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाकर व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।

बेवजह भी घरों से निकले कई लोग
आज पहले दिन बाजार में जितने लोग पहुंचे, उनमें बहुत बड़ी संख्या उन युवाओं की भी थी जो केवल अपने दुपहिया वाहन के साथ बाजार का नजारा देखने आए थे। अचानक इतनी भीड़ बढऩे से व्यवस्था लडख़ड़ा गयी। स्टेट बैंक चौराहे से रेलवे स्टेशन तक बड़ी संख्या में लोग बेवजह घूमते रहे, इनमें युवा की संख्या अधिक थी।

पार्किंग का इस्तेमाल नहीं किया
प्रशासन ने बस स्टैंड, नीमवाड़ा और गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की थी। लेकिन, लोगों ने इसका इस्तेमाल नहीं किया। आरएमएस आफिस से जनता टाकीज रोड पर एमजी मांग के मुहाने पर जो बैरीकेडिंग की गई थी, वहीं वाहन लगाये और पुलिस कर्मियों की बात नहीं मानी, इससे इस मार्ग पर जाम जैसे हालात बन गये थे।

इनका कहना है…
व्यापारी हमसे मिलने आये थे, हमने उनको आश्वस्त किया है कि बेरीकेडिंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा, जैसा जिले में होगा वैसी व्यवस्था करेंगे और हम जो भी असुविधा हो रही है उसे दूर करेंगे।
एमएस रघुवंशी (MS Raghuvanshi, SDO Revenue)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!