इटारसी। जिले की इटारसी मंडी में प्रदेश के कई जिलों से किसान आकर अपना अनाज बेचता है। इटारसी मंडी में बेहतर व्यवस्था होने से किसान यहां अपना अनाज बेचने के लिए आता है। यहां के व्यापारियों की बड़ी टीम होने से अनाज के दाम भी अच्छे मिलते हैं और जल्दी काम भी हो जाता है। लेकिन, 31 मार्च को व्यापारियों ने मंडी में अनाज खरीद नहीं करने का निर्णय लिया है।
दरअसल, व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी प्रबंधन को एक पत्र देकर 31 मार्च को अनाज की खरीदी नहीं करने के निर्णय से अवगत कराया है, ताकि किसानों को जानकारी मिलने पर वे इस दिन अपना अनाज लेकर न आएं। यदि किसान इस दिन अनाज लेकर आता है तो उनको परेशान होना पड़ेगा।
दि इटारसी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन ने मंडी सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि 31 मार्च को बैंक का अवकाश और वार्षिक लेखाबंदी होती है। इस कारण खरीद कार्य करना और भुगतान संभव नहीं है, समस्त व्यापारियों ने मंडी में खरीद कार्य बंद रखने का निर्णय लिया है। मंडी सचिव से पत्र में आग्रह किया है कि 31 मार्च को मंडी बंद रखी जाए।