
भारत बंद के समर्थन में 26 को मंडी में कार्य नहीं करेंगे व्यापारी
इटारसी। इटारसी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन ने(Itarsi Grain and Seeds Merchant Association) कृषि उपज मंडी (Agricultural produce market) के सचिव को पत्र देकर 26 फरवरी को मंडी में नीलामी कार्य बंद रखने का निवेदन किया है। व्यापारियों ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी (GST) के कड़े प्रावधानों का विरोध करने के तहत यह फैसला किया है। बता दें कि इन्हीं कारणों से 26 फरवरी को कैट ने भारत बंद (Bharat Band) का आह्वान किया है। नर्मदा संभाग फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Federation of All India Traders) ने भी कैट के इस आह्वान के समर्थन में कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों ने मंडी सचिव उमेश बसेड़िया शर्मा (Market Secretary Umesh Basedia Sharma) को सूचना दी है कि वह 26 फरवरी को मंडी में नीलामी कार्य में शामिल नहीं होंगे।
TAGS Agricultural produce marketbharat bandFederation of All India TradersItarsi Grain and Seeds Merchant AssociationMarket Secretary Umesh Basedia SharmaTraders will not work in Mandi on 26th in support of Bharat Bandh